इंडिगो ने मुंबई और चंडीगढ़ उड़ान में सुरक्षा चूक की जानकारी दी

बजट एयरलाइंस इंडिगो ने शुक्रवार को अपनी मुंबई-चंडीगढ़ उड़ान में सुरक्षा चूक की जानकारी दी है।;

Update: 2017-02-10 17:38 GMT

मुंबई। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने शुक्रवार को अपनी मुंबई-चंडीगढ़ उड़ान में सुरक्षा चूक की जानकारी दी है। विमानन कंपनी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार सुबह मुंबई से चंडीगढ़ जानेवाली उड़ान संख्या 6ई 4134 में हुई, जब एक यात्री ने विमान का आपात दरवाजा खोल दिया। 

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जैसे ही यात्री और चालक दल विमान में सवार हुए (जब विमान उड़ने की तैयारी में था), सीट नंबर 12सी के यात्री ने अचानक विमान का आपातकालीन दरवाजा खोल दिया और स्लाइड को फुला दिया।

इस प्रक्रिया में सीट नंबर 12ए पर बैठे यात्री को चोट भी लग गई। इसके बाद चालक दल ने ग्राउंड स्टॉफ, मेडिकल स्टॉफ और सुरक्षा दल को खबर दी।"कंपनी ने कहा कि जिस यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोला था, उसे मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षा स्टॉफ और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के हवााले कर दिया गया।

Tags:    

Similar News