भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 18-0 से पीटा
भारतीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप के पहले राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को बुधवार को 18-0 से पीट दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 00:52 GMT
बैंकाक। भारतीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-19 महिला चैंपियनशिप के पहले राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को बुधवार को 18-0 से पीट दिया।
भारत की इस धमाकेदार जीत में रेनू ने दूसरे हाफ में हैट्रिक सहित पांच गोल दागे। पहले हाफ में मनीषा और देवनेता ने दो-दो गोल किये। पाकिस्तान की गोलकीपर इमान फयाज ने आत्मघाती गोल किया।
पपकी देवी और कप्तान जबमनी टुडू ने पहले हाफ के इंजरी समय में गोल कर आधे समय तक स्कोर 9-0 कर दिया। मनीषा और दया देवी ने दूसरे हाफ में दो गोल किये। रेनू ने फिर एक के बाद एक पांच गोल दागे। रोजा देवी और सौम्यता गुगुलोथ ने गोल कर स्कोर 18-0 कर दिया।