भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम ने भूटान को 9-0 से रौंदा

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम ने रविवार को शिलजी शाजी के नायाब खेल की मदद से सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में भूटान को 9-0 से रौंद दिया;

Update: 2023-03-26 20:17 GMT

ढाका। भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम ने रविवार को शिलजी शाजी के नायाब खेल की मदद से सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में भूटान को 9-0 से रौंद दिया।

मुस्तफा कमाल स्टेडियम पर खेले गये दक्षिण एशियाई फुटबॉल संघ (सैफ) चैंपियनशिप के मुकाबले में शिलजी ने (12वां, 62वां, 69वां, 76वां, 79वां मिनट) ने भारत के लिये पांच गोल किये। शिबानी (42वां, 61वां मिनट) ने दो गोल किये, जबकि मेनका (तीसरा मिनट) और थोइबिसना (56वां मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया।

भारतीय लड़कियों पिछले मैच में बंगलादेश से मिली 1-0 की हार से उभरकर शानदार प्रदर्शन किया और भूटान को पहले ही मिनट से दबाव में रखा। दूसरी ओर, भूटान की फॉरवर्ड पंक्ति भारतीय रक्षण के आगे संघर्ष करती नज़र आयी और नतीजतन अपनी टीम का खाता खोलने में असफल रही।

भारत तीन मैचों में दो जीत के साथ तालिका में पहले स्थान पर आ गया है, जबकि भूटान अपने चारों मुकाबले हारकर तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को रूस से होगा।

Full View

Tags:    

Similar News