भारतीय प्रेस परिषद ने नैयर के निधन पर जताया शोक

भारतीय प्रेस परिषद ने भारतीय पत्रकारिता जगत के पितामह कुलदीप नैयर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है;

Update: 2018-08-24 21:24 GMT

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद ने भारतीय पत्रकारिता जगत के पितामह कुलदीप नैयर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने परिषद की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की आैर उनके परिवार को यह असह्य दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। 

आज यहां जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय प्रेस परिषद वयोवृद्ध पत्रकारा श्री नैयर के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करती है जिनके साथ परिषद का गहरा नाता था। वह एक ऐसे पत्रकार थे जो नैतिक मूल्यों एवं सिद्धांतों के लिए अडिग रहे और किसी भी लाभ के लिए उनको नहीं छोड़ा। उनके निधन से ना केवल पत्रकारिता जगत में बल्कि पूरे देश में एक रिक्तता आयी है। परिषद को समृद्ध करने में उनका कार्यकाल महत्वपूर्ण रहा और जनमत तैयार करने में उनकी निरंतर भागीदारी की अहम भूमिका रही।

Full View

Tags:    

Similar News