पुलवामा हमला मामले में भारतीय राजनयिकों की राजनाथ से मुलाकात
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और अमेरिका में तैनात भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-20 16:21 GMT
नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और अमेरिका में तैनात भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
यह बैठक बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद हुई जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी। इसके बाद बिसारिया को 'विचार-विमर्श' के लिए वापस दिल्ली बुला लिया गया।