भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम : सीतारमण

देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि देश की सेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने और उससे निपटने में सक्षम है;

Update: 2017-09-14 22:11 GMT

लखनऊ /वाराणसी। देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि देश की सेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने और उससे निपटने में सक्षम है। सीतारमण गुरुवार को मध्यकमान की 10 छावनी परिषदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र वितरित करने वाराणसी आई थीं। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही। 

रक्षा मंत्री ने हालांकि पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा-विवाद की बात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह इतना संवेदनशील मुद्दा है कि इस पर मीडिया के जरिए बयान देना उचित नहीं होगा।

उन्होंने कहा, "मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि चाहे भारत के सारे दुश्मन एक हो जाएं, तो भी हमारी सेना हर स्थिति से निपटने में सक्षम है।"

इससे पूर्व उन्होंने मध्य कमान के 25 कैंटोमेंट में से ओडीएफ घोषित हो चुके कैंटोमेंट को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अब तक 14 कैंटोमेंट ओडीएफ हो चुके हैं। इनमें से 10 कैंटोमेंट के सीईओ, अन्य अधिकारी एवं चुने गए पार्षद समारोह में उपस्थित रहे। इन सभी को रक्षा मंत्री ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। 
 

Full View

Tags:    

Similar News