भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-14 13:40 GMT
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर पहुंच चुके हैं. अब टॉस होने वाला है. टीम इंडिया शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. गिल मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में करीब 18 साल बाद मैच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों ने यहां आखिरी मैच अप्रैल 2005 में खेला था.