भारत अंडर-15 महिला टीम सेमीफाइनल में
13 अगस्त (वार्ता) भारतीय अंडर-15 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने मेजबान भूटान को सोमवार को 1-0 से हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-14 02:13 GMT
थिम्फू (भूटान)। भारतीय अंडर-15 महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने मेजबान भूटान को सोमवार को 1-0 से हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय टीम के लिए मैच का एकमात्र मैच विजयी गोल शिल्की देवी ने 58वें मिनट में किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रही। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 16 अगस्त से शुरू होंगे। भारत का सेमीफाइनल में नेपाल या बंगलादेश से मुकाबला होगा।