भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाक उप उच्चायुक्त को तलब किया
भारत ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में पांच निर्दोष नागरिकों के मारे जाने पर आज पाकिस्तान के यहां स्थित उप उच्चायुक्त को तलब कर कडा विरोध दर्ज कराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 03:20 GMT
नई दिल्ली। भारत ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में पांच निर्दोष नागरिकों के मारे जाने पर आज पाकिस्तान के यहां स्थित उप उच्चायुक्त को तलब कर कडा विरोध दर्ज कराया।
संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भिम्बर गली सेक्टर में की गयी इस गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।
विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को आज तलब किया गया और पांच निर्दोष असैनिकों की मौत पर कडा विरोध दर्ज कराया गया। रविवार को हुई इस गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गये हैं और दो अन्य घायल हुए हैं।ॉ