विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतकों से भारत मजबूत

कप्तान विराट कोहली (76) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (55) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 264 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया;

Update: 2019-08-31 16:16 GMT

किंग्सटन । कप्तान विराट कोहली (76) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (55) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 264 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

विराट ने 163 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 76 रन बनाए जबकि मयंक ने 127 गेंदों पर 55 रन की पारी में सात चौके लगाए। मयंक ने अपना तीसरा और विराट ने अपना 22वां अर्धशतक बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 42 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अजिंक्या रहाणे 24 और चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हुए।

मयंक और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी जबकि हनुमा और पंत ने छठे विकेट के लिए 62 रन की अविजित साझेदारी कर डाली। मयंक और विराट ने पहले भारत को दो विकेट पर 46 रन की स्थिति से उबारा। अंतिम सत्र में हनुमा और पंत ने 62 रन जोड़कर भारत को पांच विकेट पर 202 रन से उबार लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर 39 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी लोकेश राहुल और मयंक ने टीम को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। होल्डर ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। राहुल ने 26 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाये। राहुल का कैच स्लिप में खड़े 135 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल ने लपका।

पहले मैच की दोनों पारियों में कम स्कोर पर आउट होने वाले चेतेश्वर पुजारा इस मैच में भी फॉर्म हासिल नहीं कर सके और महज छह रन के स्कोर पर आउट हो गए। पुजारा को पदार्पण टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर कॉर्नवाल ने शमारह ब्रुक्स के हाथों कैच कराया। कॉर्नवाल ने इस तरह अपना पहला टेस्ट विकेट ले लिया। 

Full View

 

Tags:    

Similar News