जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे भारत: बादल

उप मुख्यमंत्री सुखभीबीर सिंह बादल ने कहा की भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करें;

Update: 2019-02-17 18:17 GMT

सिरसा। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि पुलवामा हमले को लेकर भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। 

यहां एक रैली में बादल ने पुलवामा हमले में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले जवानों का बलिदना व्यर्थ नहीं जायेगा और वह मोदी से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। 

बादल ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू व कश्मीर को अस्थिर करना चाहता है पर ऐसी साजिशें कभी कामयाब नहीं होने दी जाएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News