तुर्की की जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी को भारत ने खारिज किया
भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति की जम्मू कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए आज दो टूक शब्दों में कहा कि तुर्की के नेतृत्व को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं;
नयी दिल्ली। भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति की जम्मू कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए आज दो टूक शब्दों में कहा कि तुर्की के नेतृत्व को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत जम्मू कश्मीर को लेकर की गई सभी टिप्पणियों को खारिज करता है जो भारत का अविभाज्य एवं अटूट अंग है।
पाकिस्तान की यात्रा पर गए तुर्की के राष्ट्रपति रिसेपे तैयब एर्दोगन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ एकजुटता दिखाते हुए टिप्पणी की और दोनों देशों के संयुक्त वक्तव्य में भी जम्मू-कश्मीर के बारे में उल्लेख किया गया है।
कुमार ने कहा, “हम तुर्की के नेतृत्व का आह्वान करते हैं कि वे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करें तथा तथ्यों को ठीक से समझें जिनमें पाकिस्तान की धरती से भारत और इस क्षेत्र के लिए पनपने वाले आतंकवाद के भयंकर खतरे का मुद्दा भी शामिल है।”