भारत ने ट्वेंटी-20 सीरीज भी जीतकर रचा इतिहास
भारत ने ओपनर धवन और रैना की सधी हुई बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में रोमांचक संघर्ष में 7 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 02:22 GMT
कैपटाउन। भारत ने ओपनर शिखर धवन (47) और सुरेश रैना (43) की सधी हुई बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में शनिवार को रोमांचक संघर्ष में सात रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली।
भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर वनडे और ट्वेंटी-20 सीरिज पहले बार जीतने का इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी।
भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 165 रन पर थाम दिया।