दुनिया को समाधान के मॉडल प्रस्तुत कर रहा है भारत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक विषमता को दूर करने और विश्व शांति के लिये भारत अपनी संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप दुनिया को समाधान के मॉडल प्रस्तुत कर रहा है;

Update: 2018-10-29 12:30 GMT

टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक विषमता को दूर करने और विश्व शांति के लिये भारत अपनी संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप दुनिया को समाधान के मॉडल प्रस्तुत कर रहा है तथा संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुस्कार एवं सोल शांति पुरस्कार के रूप में उसे दुनिया की स्वीकृति एवं सम्मान मिल रहा है।

A rousing welcome by the business community from India and Japan!

PM @narendramodi arrives at the Business Symposium on "Make in India, Digital Partnership and India-Japan Partnership in Africa". pic.twitter.com/AfdP4jDtg1

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 29, 2018


 

Addressing a seminar on ‘Make in India’, technology and the India-Japan partnership in Africa. https://t.co/b3Ssw0myQT

— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2018


 

पीएम मोदी ने जापान यात्रा के अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवासी भारतीयों के एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए, आर्थिक असंतुलन को दूर करने के लिए, विश्व शांति के लिए भारत की भूमिका अग्रणी है।”

भारत सरकार ने Ease of Doing business को और बढ़ावा देने के लिए अपने 36 राज्यों और Union Territories की Ranking भी करनी शुरू कर दी है।

इसका एक बड़ा प्रभाव ये हुआ है कि अब राज्यों में भी Investment को लेकर Healthy Competition शुरू हो गया है जिसके बहुत बेहतर परिणाम दिखने लगे हैं: PM

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018


 

उन्होंने कहा कि भारत सर्वे भवंतु सुखिना: सर्वे संतु निरामया, के हमारे पुरातन मूल्यों, संस्कृति एवं परंपरा के प्रति समर्पित हो कर काम कर रहा है। भारत अपनी समस्याओं के समाधान करने के बाद उसी मॉडल को दुनिया को उपलब्ध करा रहा है।

भारत में व्यापार करने का एक फायदा Low cost manufacturing भी है। उसके पीछे भारत में Competitive Labour Cost एक बहुत बड़ी ताकत है।

उसी तरह से हमारी IT industry एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैंने पहले भी यहां आकर कहा है, हमारा Software और आपका Hardware मिल जाए, तो कमाल हो सकता है: PM

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018


 

प्रधानमंत्री ने कहा, “अभी हाल में दुनिया की दो बड़ी संस्थाओं ने भारत के प्रयासों सराहा है, सम्मानित किया है। ग्रीन फ्यूचर में योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ के रूप में, तो सोल शांति प्रतिष्ठान ने ‘सोल शांति पुरस्कार’ के रूप में भारत को सम्मान दिया है।”

Tapping the immense business potential.

Reforms undertaken in India are showing results - PM @narendramodi addressing the business leaders at the Business Symposium on "Make in India, Digital Partnership and India-Japan Partnership in Africa" pic.twitter.com/6IJQuYxBio

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 29, 2018


 

उन्होंने सोल शांति पुरस्कार के चयन मंडल भारतीय आर्थिक माॅडल की सराहना पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ मैं सोल शांति पुरस्कार के चयनमंडल का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने ‘मोदीनॉमिक्स’ की प्रशंसा की है। उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए मैं ये कहना चाहूंगा कि ये मोदीनॉमिक्स के बजाय ये ‘इंडोनॉमिक्स’ का सम्मान है।” 

प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली यात्रा के दौरान ही मैंने Japan plus नाम की एक संस्था खड़ी करने की बात की थी।

Japan plus हमारी Invest India के साथ मिलकर काम करती है।

इस @investindia को अपने बेहतरीन कार्यों के लिए युनाइटेड नेशंस ने वैश्विक सम्मान से पुरस्कृत किया है: PM

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018


 

पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान सवा सौ करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में भले ही उन्हें दिया गया हो लेकिन उनका योगदान माला के उस धागे जितना है जो मनकों को पिरोता है और संगठित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Contribute, Co-exist to Conquer Hearts!

PM @narendramodi in his address to the Indian community in Japan appreciated their contribution in taking forward India-Japan relations. Full speech at https://t.co/zlcK79xobS pic.twitter.com/qdNx9JoDRo

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 29, 2018


 

उन्होंने कहा कि देश एक से एक प्रतिभाशाली हीरों, मोतियों से भरा पड़ा है। सिर्फ एक संगठित प्रयास की आवश्यकता थी जो हम बीते चार वर्षों से कर रहे हैं। सामूहिकता एवं जनभागीदारी की इसी शक्ति को दुनिया पहचान दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुखिया होने के नाते वह वही कर रहे हैं जो भारत की संस्कृति, भारत की परंपरा रही है। हम वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिना: सर्वे संतु निरामया, के अपन पुरातन मूल्यों के प्रति समर्पित हैं।

उनकी सरकार ने तो सिर्फ इतना बदलाव किया है कि दुनिया को भारत के चश्मे देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ‘भारतीय समाधान, वैश्विक अनुप्रयोग’ की भावना के साथ निरंतर काम कर रही है। हम पहले भारत की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और फिर उस मॉडल को दुनिया के दूसरे देशों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं।”

भारत technology के क्षेत्र में होने वाले नए आविष्कारों जैसे AI, IoT, 3D Printing, Robotics आदि के जरिए Industry 4.0 की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Electric Mobility एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत और जापान के बीच का सहयोग दोनों देशों के लिए बेहद लाभदायक साबित होने जा रहा है: PM

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018


 

मैं हमेशा ही Strong India – Strong Japan की बात करता रहा हूं।

मैं आज इस अवसर पर जापान के उद्यमी वर्ग का भारत पर विशेष विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

मैं आप सभी को भारत में निवेश की गति बढ़ाने के लिए भी आमंत्रित करना चाहूंगा: PM

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News