लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेला 8 अक्टूबर तक
विज्ञान मंत्री ने कहा कि यहाँ पैदा हुई ऊर्जा और भावना 'न्यू इंडिया' बनाने में मददगार होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-05 14:40 GMT
लखनऊ। भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेला आज से यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरु हो गया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने मेले और युवा वैज्ञानिक सम्मेलन की एक साथ शुरुआत की।
औपचारिक उद्घाटन शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।
मेला 08 अक्टूबर तक चलेगा।
डॉ. हर्षवर्द्धन ने कहा कि नवाचार आम लोगों तथा देश की समस्या का समाधान करने के साथ कम खर्चीला भी होना चाहिए।
विज्ञान मंत्री ने कहा कि यहाँ पैदा हुई ऊर्जा और भावना 'न्यू इंडिया' बनाने में मददगार होगी।
जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों को यहाँ मौजूद अपने वरिष्ठ वैज्ञानिकों से अधिक से अधिक सीखना चाहिये।
केंद्रीय मंत्री ने मेगा साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री एक्सपो का भी उद्घाटन किया।