भारत ने कई धर्मो को गले लगाया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि भारत ने कई धर्मो को गले लगाया है और इस देश में हर धर्म का विकास हुआ है;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि भारत ने कई धर्मो को गले लगाया है और इस देश में हर धर्म का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने 'इस्लामिक हेरीटेज : प्रोमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन' सम्मेलन के दौरान कहा, "यहां हर धर्म ने जीवन पाया है। यहां इनका विस्तार हुआ है। प्रत्येक भारतीय को इस विशेषता पर गर्व हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन सी भाषा बोलता है। नहीं फर्क पड़ता कि वह किस धर्म का अनुयायी है।"
Bharat mein humari koshish hai ki sabki taraki ke liye sabko saath lekar chalein. Kyunki saare mulk ki takdir har shehr ki taraki se judi hai. Kyunki mulk ki khushali se har ek ki khushali vabasta hai: PM Modi pic.twitter.com/GZXR0Um10D
सम्मेलन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय भी मौजूद थे।
मोदी ने कहा, "चाहें बुद्ध हों या महात्मा गांधी, शांति और प्यार की महक भारत से दुनिया भर में फैली है। भारत ने 'वसुदेव कुटुम्बकम' का विचार दिया, जिसका मतलब है कि पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। भारत को दुनिया के सभी लोगों को अपना परिवार समझने के लिए अपनी अलग पहचान मिली है।"
Indian democracy is a celebration of our age old plurality: PM Narendra Modi at the conference on 'Islamic Heritage: Promoting Understanding & Moderation' in Delhi pic.twitter.com/R0X8nrAHL8
मोदी ने कहा, "हम कल होली मनाने जा रहे हैं। इसके बाद हम बुद्ध जयंती का उत्सव मनाएंगे और फिर रमजान का पाक महीना आएगा, जो देश की एकता और विविधता का प्रतीक है।"