भारत बायोटेक ने घटाए वैक्सीन के दाम, राज्यों को 400 रुपये में मिलेगी कोवैक्सीन
देश में जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का भी काम लगातार जारी है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-04-29 18:00 GMT
नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का भी काम लगातार जारी है। देश में कोविड-19 वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी हल्ला हो रहा था।
देश में एक ही वैक्सीन के अलग-अलग दामों को लेकर लगातार विवाद जारी था। इसी विवाद के बीच आज गुरुवार को भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन के दाम को घटा दिया है।
आज गुरुवार को भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के दाम घटाने का ऐलान किया। अब राज्यों को 400 रुपए में कोवैक्सीन मिलेगी। जी हां भारत बायोटेक ने ऐलान किया है कि राज्य सरकारों को COVAXIN 400 रुपये प्रति डोज़ मूल्य पर उपलब्ध होगी।