चैम्पियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारत सेमीफाइनल में
भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2017-06-12 16:16 GMT
लंदन। भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस छोटे लक्ष्य को भारत ने 38 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ एक छक्का लगाया। कप्तान विराट कोहली ने 101 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही खुलकर नहीं खेल सकी और 44.3 ओवरों में 191 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 53 रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए।