भारत व चीन ने सुरक्षा, कानून प्रवर्तन सहयोग पर चर्चा की

 भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजिंदर खन्ना और चीन के सार्वजनिक मामलों के मंत्री झाओ खेजी ने यहां सोमवार को सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग पर चर्चा की;

Update: 2018-05-21 22:10 GMT

- गौरव शर्मा 

बीजिंग। भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजिंदर खन्ना और चीन के सार्वजनिक मामलों के मंत्री झाओ खेजी ने यहां सोमवार को सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग पर चर्चा की। 

खन्ना ने झाओ से बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवों की बैठक से इतर मुलाकात की।

भारतीय दूतावास ने यहां कहा, "दोनों पक्षों ने वुहान शिखर सम्मेलन के बाद सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग पर चर्चा की।"

खन्ना ने झाओ को भारत का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। झाओ चीन के राज्य काउंसलर भी हैं। पिछले साल चीन की अध्यक्षता वाले एससीओ में भारत और पाकिस्तान शामिल हुए थे।

मुख्य एससीओ शिखर सम्मेलन चीन के किंगडाओ शहर में नौ से दस जून तक होगा, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News