तेजस्वी यादव की अगुवाई में आज इंडिया गठबंधन की बैठक, बिहार चुनाव पर चर्चा के प्रमुख मुद्दे
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक आज गुरुवार को पटना में होने वाली है;
By : देशबन्धु
Update: 2025-06-12 10:21 GMT
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक आज गुरुवार को पटना में होने वाली है। तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता भी तेजस्वी यादव ही करेंगे।
इस बैठक में इंडिया गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। सभी उपसमितियों के सदस्य भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार चुनाव के लिए गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक विभिन्न दलों के बीच सहयोग को मजबूत करने में सहायक होगी।
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे गठबंधन की एकजुटता और मजबूती बढ़ेगी।