इंदर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता इंदर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सलमान खान के करीबी मित्र 45 वर्षीय कुमार को कल मध्य रात्रि दिल का दौरा पड़ा था;
मुम्बई। बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता इंदर कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सलमान खान के करीबी मित्र 45 वर्षीय कुमार को कल मध्य रात्रि दिल का दौरा पड़ा था। कुमार ने 20 से अधिक फिल्मों में काम किया। सलमान खान के साथ कुमार ने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ फिल्म में काम किया था।
26 अगस्त 1973 को राजस्थान के जयपुर में जन्में कुमार ने छोटे पर्दे पर भी काम किया। इस वक्त कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग में व्यस्त थे। सलमान खान की लोकप्रिय फिल्म ‘वांटेड’ में उनके किरदार को काफी सराहा गया था।
छोटे पर्दे पर वह ‘सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर की भूमिका में नजर आये थे। उन्होंने फिल्म जगत में अपना कैरियर 90 के दशक में शुरू किया। फिल्म जगत में इंदर ने ‘मासूम’ फिल्म के साथ कदम रखा था।
वह अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में भी नजर आये थे। इंदर की चर्चित फिल्मों में ‘घूंघट’ ‘कुंवारा’ ‘दंडनायक’, ‘हथियार’ और ‘मां तुझे सलाम’ शामिल है। सलमान के साथ इंदर ने वान्टेड, तुमको न भूल पायेंगे के अलावा कहीं प्यार न हो जाए में भी काम किया था।