सुसनेर में फिर इतिहास दोहराने को तैयार निर्दलीय, जनसमर्थन में दिखा हुजूम

देश में प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर वाली आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर दोनों प्रमुख दलों भाजपा एवं कांग्रेस के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी इतिहास दोहराने की तैयारी में लगा है;

Update: 2023-11-07 00:39 GMT

सुसनेर (आगर मालवा)। देश में प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर वाली आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर दोनों प्रमुख दलों भाजपा एवं कांग्रेस के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी इतिहास दोहराने की तैयारी में लगा है। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र उर्फ जीतू पाटीदार बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। वह जिला पंचायत चुनाव भी निर्दलीय लड़े थे और जीत हासिल कर सदस्य बने है। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में सोयत में पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर समर्थन मांग रहे पाटीदार के साथ कार्यकर्ताओं और जनता का हुजूम देखकर दावा किया जा रहा है कि सुसनेर में फिर एक बार निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार सकता है। ज्ञात हो कि विगत चुनाव में भी कांग्रेस के ही बागी प्रत्याशी विक्रम सिंह राणा ने दोनों दलों को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय जनप्रतिनिधि बनकर बाजी मार ली थी।

सुसनेर विधानसभा में 8 प्रत्याशियों में से किसके सिर पर होगा ताज

मध्य प्रदेश विधानसभा क्षेत्र क्रमांक का 165 सुसनेर में आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। दो प्रमुख दलों के साथ-साथ दोनों ही पार्टी से निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। भाजपा से विक्रम सिंह राणा प्रत्याशी है तो वहीं कांग्रेस से भेरू सिंह परिहार बापू प्रत्याशी है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर पूर्व विधायक संतोष जोशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट नहीं मिलने से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र जीतू पाटीदार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

2018 में विक्रम सिंह राणा को मिला था अपार जनसमर्थन

2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह 27062 मतों के भारी अंतर से जीत गए थे । कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राणा विक्रमसिंह ने कांग्रेस के ही प्रत्याशी महेंद्र परिहार को हराया था । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुरलीधर पाटीदार यहां पर तीसरे नंबर पर रहे थे । कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय नामांकन फार्म भरने वाले राणा को भी सुसनेर विधानसभा के मतदाताओं का भारी समर्थन मिला था। इस बार जीतू पाटीदार इतिहास को दोहराने की कोशिश में लगे हुए है।

बोले निर्दलीय प्रत्याशी पाटीदार

क्षेत्र में किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता है एवं धार्मिक आस्था विधानसभा वासियों की जुड़ी हुई है। इसलिए विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर और पीपल लिया खेड़ा बालाजी मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। बेरोजगार के क्षेत्र में उद्योग स्थापित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News