दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद जारी, 81वां दिन

पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर अनिश्चितकालीन बंद आज 81वें दिन में प्रवेश कर गया;

Update: 2017-09-01 15:45 GMT

दार्जिलिंग। पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर अनिश्चितकालीन बंद आज 81वें दिन में प्रवेश कर गया।

जीजेएम नेता विनय तमांग की ओर बंद से 12 दिनों की छूट दिये जाने संबंधी घोषणा औार जीजेएम प्रमुख विमल गुरुंग द्वारा इसकी खिलाफत किये जाने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में फिर से हिंसा शुरू हो गयी जिससे आम जनजीवन पर लगातार असर पड़ा है।

इससे पहले कल रात गुरुंग और अन्य जीजेएम नेता रोशन गिरि ने दार्जिलिंग हिल्स में जारी हड़ताल में किसी प्रकार की ढील दिये जाने की घोषणा को खारिज कर दिया और कहा कि तमांग राज्य सरकार के एजेंट हैं।

उन्होंने दावा किया कि पृथक राज्य के समर्थन को लेकर बंद लगातार जारी रहेगा। गोरखालैंड समर्थकों ने दार्जिलिंग हिल्स में आज एक रैली निकाली।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक बंद समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस के लाठीचार्ज में घायल टीवी टावर इलाके की निवासी 48 वर्षीय महिला रोमाला राय गंभीर रूप से घायल हो गयीं थी।

जीजेएम ने दावा किया है कि घायल महिला की कल रात मौत हो गयी जबकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है।

बहरहाल गत आठ जून से शुरू हुए आंदोलन के दौरान अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News