तापमान में वृद्धि चिन्ताजनक : महापात्रा
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में हो रही वृद्धि पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मानव जीवन गंभीर रुप से प्रभावित हो सकता है ।;
नई दिल्ली । भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में हो रही वृद्धि पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मानव जीवन गंभीर रुप से प्रभावित हो सकता है ।
डा महापात्रा ने आज यहां मृदा और जल संसाधन प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कहा कि मृदा गुणवत्ता में हो रही गिरावट और जल संसाधन की कमी से उत्पादकता और सतत कृषि को खतरा हो सकता है । उन्होंने कहा कि तापमान में वृद्धि से मानव जीवन को गंभीर खतरा हो सकता है ।
पांच दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय मृदा संरक्षण सोसाइटी ने विश्व मृदा और जल संरक्षण एसोसिएशन और इंटरनेशनल मृदा संरक्षण संगठन के साथ मिलकर किया है ।
श्री महापात्रा ने कहा कि मानवीय गतिविधियो के कारण भी जलवायु परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य प्रणाली में कई प्रकार के बदलाव से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा भारत ही नहीं विश्व के लिए गंभीर मुद्दा है । सरकार के खाद्य और कृषि उत्पादकता बढाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की उन्होंने चर्चा की और कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक कार्यक्रम शुरु किये गये हैं ।