वाहन चालकों की मनमानी से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
इन दिनों रायपुर से सरायपाली के लिये चलने वाली यात्री बसो में बस संचालको की मनमानी के चलते निर्धारित शुल्क से अधिक की राशि वसूली जा रही है जिससे यात्रियों में आक्रोश है;
पिथौरा। इन दिनों रायपुर से सरायपाली के लिये चलने वाली यात्री बसो में बस संचालको की मनमानी के चलते निर्धारित शुल्क से अधिक की राशि वसूली जा रही है जिससे यात्रियों में आक्रोस है । संबंधिक विभाग द्वारा जांच कर इस पर कार्रवाई की मांग नागरिकों ने की है । नगर से होकर सांकरा , बसना सरायपाली सहित अन्य स्थानों तक पहुंचाने वाली यात्री बसो में इन दिनों बस चालकों की मनमानी चल रही है । ये बस चालक यात्रियों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसुली कर रहे है ।
जब इस पर यात्री अपना पक्ष रखते है तो ये बस चालक / परिचालक डीजल में मूल्य वृद्धि का हवाला देते कहते है कि जिसको जाना है तो जाओ नही तो मत जाओ साथ ही ये वाहन चालक यात्रियों से अभद्रता का व्यवहार करते है चाहे महिला हो या पुरुष , विद्यार्थी हो या बुजुर्ग जिससे यात्री काफी परेशान रहते है । इतना ही नही ये वाहन चालक अपने आमदनी व सवारी बैठाने की होड़ में अपने निर्धारित स्थानों के आगे जाने की बात कहकर यात्रियों से राशि वसूल लेते है और आगे जाकर दूसरी गाड़ी पकड़ने की सलाह देते है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है साथ समय और अर्थ व्यर्थ चला जाता है ।
गुरदीप चांवला ने बताया कि वास्तव में वाहन चालकों की मनमानी इन दिनों काफी बढ़ गई है जिसके चलते यात्रियों में वाहन चालकों के प्रति आक्रोश है । निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली , अपने निर्धारित स्थान से आगे की टिकट काटकर यात्रियों को सड़क पर छोड़ देना , यात्रियों को पहुंच वाले स्थान की टिकट नही देना , यात्रियों से बदसलूकी करना सहित आदि कि शिकायत इन दिनों वाहन चालकों में है जिनकी शिकायत उन्होंने परिवहन आयुक्त से की है । नागरिकों ने मनमानी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाही की मांग की है ।