सेना में भर्ती होने वालों की संख्या में इजाफा

सेना में गुजरातियों की भर्ती के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विवादास्पद बयान के बाद यह आधिकारिक खुलासा हुआ कि राज्य से सेना में होने वाली भर्तियों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है

Update: 2017-07-03 20:33 GMT

अहमदाबाद। सेना में गुजरातियों की भर्ती के बारे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विवादास्पद बयान के कुछ ही समय बाद यह आधिकारिक खुलासा हुआ है कि राज्य से सेना में होने वाली भर्तियों और इसके लिए आवेदन देने वालों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है।

सेना के गुजरात प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान ने आज जारी बयान में कहा कि गुजरात से सेना में हो रही भर्ती की संख्या में सालो साल इजाफा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि छह से 16 जुलाई तक मध्य गुजरात के आणंद में होने वाली भर्ती रैली के लिए तो इस बार रिकार्डतोड 71039 आवेदन आये हैं। यह पूर्व की सभी भर्ती रैलियों से अधिक है।

राज्य में 2014 से लगातार सेना के लिए चुने जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रति रैली चयनों की संख्या भी लगातार बढ रही है।

Tags:    

Similar News