चोखी ढाणी समूह के 20 ठिकानों पर आयकर छापे

आयकर विभाग ने एक होटल एवं रिसोर्ट शृंखला के बड़े समूह के देश भर में बीस ठिकानों पर कार्रवाई की;

Update: 2017-11-30 22:28 GMT

जयपुर। आयकर विभाग ने एक होटल एवं रिसोर्ट शृंखला के बड़े समूह के देश भर में बीस ठिकानों पर कार्रवाई की। 
जयपुर में चोखी ढाणी के नाम से मशहूर रिसोर्ट के मालिकों के यहां अलसुबह आयकर विभाग की टीमों ने धावा बोल दिया, इनमें से चौदह ठिकानें तो जयपुर में ही है। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई, इंदौर, सोनीपत, पुणे, चंडीगढ़, पंचकूला और जैसलमेर में भी इनके ठिकानों पर छापे मारे हैं। 

आयकर विभाग ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर आयकर चोरी की आशंका में छानबीन की है। देर शाम तक दस्तावेजों की जांच की जा रही थी।

Full View

Tags:    

Similar News