आभूषण व्यवसायी के कई ठिकानों पर आयकर का छापा
आयकर विभाग की टीम ने आज पटना के एक जानेमाने स्वर्ण व्यवसायी के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की । ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-22 16:02 GMT
पटना। आयकर विभाग की टीम ने आज पटना के एक जानेमाने स्वर्ण व्यवसायी के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की । आयकर विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर विभाग की अलग-अलग टीम एक साथ छापेमारी कर रही है ।
हालांकि अधिकारी इस संबंध में विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी के पटना में छह प्रतिष्ठान हैं। आयकर विभाग की टीम के साथ वैल्यूएशन टीम को भी बुलाया गया है ।
स्वर्ण व्यवसायी ने नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये के पुराने नोट विभिन्न बैंकों में जमा कराये थे । माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर रुपये जमा करने को लेकर आयकर विभाग की अबतक की बिहार में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है ।