आयकर कार्यालय 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे

देशभर में आयकर विभाग के कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को भी खुले रहेंगे।  ;

Update: 2018-03-27 16:20 GMT

नयी दिल्ली। देशभर में आयकर विभाग के कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को भी खुले रहेंगे।  वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि आयकरदाताओं को रिटर्न भरने में परेशानी न हो इसके लिए आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को भी खुले रखे जायेंगे।

वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष भी 31 मार्च को शनिवार के दिन समाप्त हो रहा है। इसके अलावा 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण अवकाश है। 

मंत्रालय ने बताया कि आयकर रिटर्न भरने तथा अन्य संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए देश भर में तीनों दिन आयकर कार्यालय खुले रहेंगे। उसने बताया कि रिटर्न भरने में आयकरदाताओं को हरसंभव मदद दी जायेगी। 

Tags:    

Similar News