व्यापारियों के घर पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर और राजनांदगांव के दो अलग-अलग तेंदूपत्ता कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है;

Update: 2017-06-28 18:18 GMT

राजनांदगाव। आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर और राजनांदगांव के दो अलग-अलग तेंदूपत्ता कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर और राजनांदगांव में दो कारोबारियों के ठिकानों पर सुबह से ही टीम कार्रवाई जारी है।

रायपुर के करिश्मा अपार्टमेंट में छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

सूत्रों के अनुसार इन दोनों का कारोबार छत्तीसगढ़ के बाहर भी फैला है, जिसकी जांच की जा रही है।
दोनों के कारोबार का तार बस्तर से भी जुड़ा हुआ है।

घर और दफ्तर के अलावा उनके कारोबारी पार्टनर के ठिकानों पर भी आयकर की टीम दबिश देने की तैयारी में है।

Tags:    

Similar News