यूपी में मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की उपचार के दौरान हुयी मृत्यु से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर बवाल काटा और ताेडफोड की;
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की उपचार के दौरान हुयी मृत्यु से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर बवाल काटा और ताेडफोड की।
पुलिस ने बताया कि बरहटा गांव निवासी बंशीधर उपाध्याय (32) को सीने में दर्द उठने पर गुरूवार जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी तैनात डाक्टर बी.के. चौधरी ने मरीज को एक इंजेक्शन लगवाया और वार्ड में भर्ती करा दिया लेकिन मरीज को आराम नहीं मिला।
परिजनों का आरोप है कि मरीज को आराम नहीं मिलने की शिकायत डाक्टर से की जिसे डाक्टर ने अनसुना कर चाय पीने के बाद पहुंचने को कहा। परिजनों के अनुसार दर्द बढ़ने लगा तो फिर शिकायत की गई लेकिन डाक्टर नहीं गए और मरीज की मौत हो गई। दूसरी तरफ डाक्टर चौधरी का कहना है कि वह चर्मरोग के चिकित्सक हैं।
इमरजेंसी ड्यूटी में मरीज को जो भी प्राथमिक उपचार संभव था, किया गया। इसके अलावा फिजीशियन को बुलवाया गया। इस बीच गंभीर ह्रदयाघात के कारण मरीज की मौत हो गई।
घटना की बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने जिला अस्पताल पहुंच कर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता रहा। इसके बाद जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस.चौधरी व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने भी मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
पीड़ित परिजन डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी जांच कर रहे है। परिजन ने तहरीर दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।