शाहरुख की मौजूदगी में 'इत्तेफाक' की शूटिंग शुरू

सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'इत्तेफाक' की शूटिंग सोमवार को शुरू हो गई। यह फिल्म दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' की रीमेक है। ;

Update: 2017-02-21 17:16 GMT

मुंबई।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'इत्तेफाक' की शूटिंग सोमवार को शुरू हो गई। यह फिल्म दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' की रीमेक है। 

सेट पर शाहरुख भी मौजूद थे, जो रचनात्मक सुझाव देते नजर आए।  बी.आर. फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ शाहरुख की घरेलू बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म का सह-निर्माण कर रही है। फिल्म का निर्देशन दिवंगत बी.आर.चोपड़ा के पोते अभय कर रहे हैं। 

सिद्धार्थ ने फिल्म की यूनिट के सदस्यों की तस्वीर साझा करने के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा,"इत्तेफाक' के लिए एक शानदार दिन। शाहरुख सर आपका धन्यवाद। यह खास होगा।" 

सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा, "शाहरुख सर का सेट पर आना अच्छा लगा। उन्होंने हमारी भूमिकाओं के संबंध में सुझाव और रचनात्मक राय दिए। मैं यह धर्मा और रेड चिलीज के साथ यह फिल्म करने के लिए उत्साहित हूं।"

अपने उत्साह को साझा करते हुए सोनाक्षी ने ट्वीट किया, "शाहरुख, करन जौहर और बी.आर फिल्म्स का धन्यवाद। आप सबके साथ शूटिंग का पहला दिन कितना शानदार रहा। हमारी फिल्म 'इत्तेफाक' के सफर की शानदार शुरुआत।"

शाहरुख ने ट्वीट किया, "यश की फिल्मों में से मेरी पसंदीदा फिल्म। अभय फिर से 'इत्तेफाक' का निर्माण कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय को धन्यवाद। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ने के लिए धर्मा और बी.आर. फिल्म्स का भी धन्यवाद।"
 

Tags:    

Similar News