व्हाट्सएप से प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में प्राचार्य को पद से हटाया

छत्तीसगढ़ के जशपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष विजय कुमार रक्षित को परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में पद से हटा दिया गया है।;

Update: 2018-05-05 12:00 GMT

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष विजय कुमार रक्षित को परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में पद से हटा दिया गया है।

शुक्रवार को इस मामले की शिकायत के बाद सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डा.रोहणी प्रसाद ने उन्हे पद से हटा कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार इस महाविद्यालय में एमए राजनीतिशास्त्र का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर लीक करने के लिए सहायक प्राध्यापक अनुज कुमार पर दबाव डाला गया था। प्राध्यापक ने इस मामले में प्राचार्य के दबाव को लेकर कुलपति को लिखित शिकायत दी थी।

इस मामले के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने भी संज्ञान लेकर आरोपी प्राचार्य के विरूध्द कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News