कड़कड़ाती ठंड में गरीब व असहाय लोगों में बांटे कंबल

नव वर्ष के शुभ अवसर पर सुखवीर प्रधान शिक्षा सीमित के सदस्यों ने सोमवार को गरीब एवं जरुरतमंद लोगों के बीच में पांच सौ गर्म कंबल बाटें;

Update: 2018-01-02 13:37 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नव वर्ष के शुभ अवसर पर सुखवीर प्रधान शिक्षा सीमित के सदस्यों ने सोमवार को गरीब एवं जरुरतमंद लोगों के बीच में पांच सौ गर्म कंबल बाटें।

जतन भाटी और आलोक नागर ने बताया कि समति द्वारा गरीब व असहाय की समय-समय पर मदद की जाती रही है, उसी कड़ी में झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे ग़रीब व असहाय लोगों को इकट्ठा करके सभी को क बल बाटें गए, जिनको पाकर इस कड़कड़ाती सर्दी में उनके चेहरे खिल गए।

छोटे-छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को गर्म क बल पाकर अत्यधिक खुशी हुई और उनको अब इस सर्दी से अपने को बचाने का सहारा मिल गया। आलोक नागर ने कहा कि जो कपड़े लोगों के घरों में वेस्ट पड़े रहते है उन कपड़ों को किसी गरीब व असहाय लोगों देने के लिए आगे आएं, जिससे वो गरीब लोगों के काम आ सके।  इस मौक़े पर जतन भाटी, आलोक नागर, बृजेश भाटी, मनीष खारी, लोकेश भाटी, मनीष भाटी आदि लोग मौजूद रहे।


Full View

Tags:    

Similar News