मर्केल ने शरणार्थियों के मामले में की बड़ी भूल : ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि शरणार्थियों के मामले में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बहुत बड़ी भूल की है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-16 12:22 GMT
लंदन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि शरणार्थियों के मामले में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बहुत बड़ी भूल की है। ट्रम्प ने यहां कल एक अखबार से साक्षात्कार में कहा कि मर्केल ने शरणार्थियों के मामले में अपनी नीतियों में बदलाव किया जिससे बड़ी संख्या में शरणार्थी उनके देश में आ गये, यह उनकी बड़ी भूल है।
उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि मर्केल ने एक बड़ी भूल की और अवैध लोगों को अपने यहां प्रवेश की अनुमति दे दी है।'