भ्रष्टाचार मामले में विधानसभा सचिव एस. मूर्ति निलंबित
कर्नाटक विधानसभा के सचिव एस. मूर्ति को भ्रष्टाचार के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-29 16:30 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा के सचिव एस. मूर्ति को भ्रष्टाचार के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मूर्ति पर 2016-2017 में शीतकालीन सत्र के दौरान धन गबन करने के लगे आरोप को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। आरोप है कि मूर्ति ने बिना निविदा आमंत्रित किये काम को स्वीकृति दे दी थी।
मूर्ति ने अपने निलंबन के मुद्दे पर कहा कि वह भ्रष्टाचार के किसी मामले में शामिल नहीं है और उनके कार्यकाल में कटौती करने के मकसद से उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।