श्रीनगर में आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंका
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी कश्मीर के एक थाने पर शनिवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के क्रलखुड थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 23:17 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी कश्मीर के एक थाने पर शनिवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के क्रलखुड थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड फटने से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि थाने के बाहर खड़े कुछ वाहनों में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, इलाके में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दी जिसके बाद इलाके में घेरा डाल दिया गया।