निशानेबाजी में भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने गुरूवार को पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-28 10:33 GMT
हांगझोउ । भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने गुरूवार को पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
भारत की निशानेबाजी टीम ने कुल 1734 के साथ चीन को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। वियतनाम को 1730 के स्कोर साथ कांस्य पदक मिला।
सरबजोत (580) और अर्जुन (578) क्रमशः 5वें और 8वें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शिवा (576) 14वें स्थान पर रहे।