शी-शार्प में विद्यार्थियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी का मिलेगा प्रशिक्षण
गलगोटिया कॉलेज ने सी शार्प कार्नर के साथ करार किया है जो कि एक ऑनलाइन बढ़ती हुई डेवलपमेंट क युनिटी है;
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया कॉलेज ने सी शार्प कार्नर के साथ करार किया है जो कि एक ऑनलाइन बढ़ती हुई डेवलपमेंट क युनिटी है। माइक्रोसॉफ्ट के डेवेलपर्स के लिए सी शार्प ऑनलाइन क युनिटी को तकरीबन 5 मिलियन से ज्यादा लोग देखते हैं, इसके करीब 3 मिलियन से ज्यादा यूजर है। इस करार के अंतर्गत छात्रों को नई तकनीक की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी, ग्रेटर नोएडा में जहां एक ओर बीटेक और एमसीए के छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उनके कैरियर का मार्गदर्शन तथा नियुक्ति में सहायता के लिए नियुक्ति कक्ष भी स्थापित किया जाएगा।
कॉलेज के सीईओ ध्रुव गलगोटिया और डायरेक्टर वी.के. द्विवेदी ने उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन सीएसई और आई.टी. के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, डॉक्टर विष्णु शर्मा, एमसीए के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉक्टर गगन तिवारी और सी शार्प कॉर्नर के प्रतिनिधियों की एक टीम जिसमें दिनेश बेनिवाल, सी शार्प कार्नर में कंटेंट एण्ड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष की मौजूदगी में उद्घाटन किया।
सी शार्प कॉर्नर के विशेषज्ञों की टीम कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ मिलकर काम करेगी और पाठ्यक्रम जल्द ही अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा डिजाइन किया जाएगा ताकि छात्र पूरी तरह से लाभान्वित हो सकें और अपने भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें।