राजस्थान में हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर किया पैदल मार्च

राजस्थान के अजमेर में कई सामाजिक संगठनों ने आज उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जनपद के टप्पल इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पैदल मार्च किया तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग;

Update: 2019-06-10 14:49 GMT

अजमेर । राजस्थान के अजमेर में कई सामाजिक संगठनों ने आज उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जनपद के टप्पल इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पैदल मार्च किया तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के साथ साथ कई अन्य सामाजिक संगठनों ने पैदल मार्च करते हुये जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों ने नृशंस हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ऐसे नृशंस हत्या के मामलों में नया कानून बनाने की मांग की जिसमे अपराधियों को तुरंत फांसी दिए जाने की आवाज उठाई गई। 

प्रदर्शन में अनेक महिलाओं एवं नव युवतियों ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मासूम बच्ची ट्विंकल की जिस तरह अंग भंग कर हत्या की गई। उसी तरह अपराधी को भी उसके अंग भंग कर सजा दी जाये।

Full View

Tags:    

Similar News