गरीबी मिटाने के नीतीश के 17 साल में 14 साल मिला भाजपा का साथ : सुशील

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार की गरीबी कम करने और विकास तेज करने का श्रेय अकेले लेना चाहती है;

Update: 2023-07-25 22:56 GMT

पटना।  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश सरकार बिहार की गरीबी कम करने और विकास तेज करने का श्रेय अकेले लेना चाहती है, जबकि सबको पता है कि उनके 17 साल के शासन में कुुल 14 साल भाजपा साथ रही।

श्री मोदी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि गरीबी मिटाने में भाजपा और केंद्र सरकार का योगदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को नहीं पच रहा है । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के मंत्रियों-प्रवक्ताओं में यदि लोकलाज होता , तो वे केंद्र सरकार के विशेष सहयोग और भाजपा की लंबी भागीदारी को सिरे से खारिज नहीं करते।

भाजपा सांसद ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने यदि दो बार पलटी मारकर श्री लालू प्रसाद के पैर पर गिरने में 4 साल न गँवाये होते, तो गरीबों का ज्यादा भला होता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए जो काम अलग से किये, वह भी सरकार के योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को दिखायी नहीं पड़ते। यह संगत का असर है।

Full View

Tags:    

Similar News