नक्सली हमले में शहीदों में 6 जवान बिहार  के

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों में बिहार के छह सपूत भी शामिल हैं

Update: 2017-04-25 13:07 GMT

पटना| छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों में बिहार के छह सपूत भी शामिल हैं। वे बिहार के विभिन्न जिलों के थे। बिहार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुकमा के दोरनापाल के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों में से छह बिहार के रहने वाले थे।

शहीद जवानों में वैशाली जिले के अभय कुमार, भोजपुर के अभय मिश्र, पटना के दानापुर निवासी सौरभ कुमार, दरभंगा के नरेश यादव, अरवल के रंजीत कुमार और रोहतास के रहने वाले क़े क़े पाण्डेय शामिल हैं। घटना की खबर सुनते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीदों के गांव में मातम पसरा हुआ है और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को हुए इस वर्ष के सर्वाधिक रक्तरंजित नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए।

Tags:    

Similar News