कंझावला में बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां, युवक की मौत
राजधानी में रोहिणी इलाके के कंझावला में स्कॉर्पियो सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-20 12:41 GMT
नयी दिल्ली। राजधानी में रोहिणी इलाके के कंझावला में स्कॉर्पियो सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है। शुरुआती जांच में गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही है। मारे गए युवक की पहचान अंचिल उर्फ पवन के रूप में हुई है। पवन पर कई आपराधिक मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो सवार युवक और हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई है। हमलावरों ने 30 से 40 गोली चलाई जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार गोगी या नीरज बवानिया गैंग पर वारदात को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।