भारत में आज से 18+ वालों को 75 दिनों तक फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज
भारत में आज यानी 15 जुलाई से लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो रही है। बता दें, इससे पहले तीसरी डोज के लिए शुल्क चुकाना पड़ता था;
By : एजेंसी
Update: 2022-07-15 09:25 GMT
नई दिल्ली। भारत में आज यानी 15 जुलाई से लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो रही है। बता दें, इससे पहले तीसरी डोज के लिए शुल्क चुकाना पड़ता था। लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त देने का ऐलान किया है।
बूस्टर डोज कार्यक्रम अगले 75 दिनों तक चलेगा। यानी सरकार 30 सितंबर तक लोगों को मुफ्त वैक्सीन की बूस्टर डोज मुहैया कराएगी। वहीं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया करा दी है।
इससे पहले अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को ही दी जा रही थी।