अमेठी में गोमती नदी में पलटी नाव,  तीन डूबे

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कदवाघाट के निकट श्रद्धालुओं से भरी एक नौका के पलट जाने से तीन लोग गोमती नदी मे डूब गये;

Update: 2018-09-21 12:08 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कदवाघाट के निकट श्रद्धालुओं से भरी एक नौका के पलट जाने से तीन लोग गोमती नदी मे डूब गये। 

पुलिस ने आज बताया कि जगदीशपुर से कुमारगंज के बीच गुरूवार देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब 12 मुस्लिम श्रद्धालु मुहर्रम के लिये नदी पार क्षेत्र में जा रहे थे कि इस बीच संतुलन बिगडने से नाव पलट गयी।

स्थानीय ग्रामीणों ने नौ श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि तीन का कोई पता नही चल सका। 

उन्होने बताया कि पुलिस के गोताखोर तीन की तलाश में जुटे हुये है। 

Full View

Tags:    

Similar News