एम्स में अब टेलीफोन पर पुराने मरीज को सलाह देंगे डॉक्टर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर अब अपने पुराने मरीजों को टेलीफोन पर सलाह देंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर एम्स में ओपीडी सेवा पहले से ही बंद है;

Update: 2020-03-27 00:55 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टर अब अपने पुराने मरीजों को टेलीफोन पर सलाह देंगे। कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर एम्स में ओपीडी सेवा पहले से ही बंद है।

लिहाजा, एम्स ने टेली कंसल्टेशन सुविधा आरंभ करने का फैसला लिया है। यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी आईएएनएस को दी।

अधिकारी ने कहा, "लॉकडाउन के कारण अब अनेक मरीजों को दिया गया अपाइंटमेंट रदद होने लगा है। इसलिए गंभीर रोग से पीड़ित मरीज इस सुविधा के जरिए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। विभिन्न विभागों के डॉक्टर टेलीफोन पर उनका स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए सलाह देंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News