मामूली विवाद में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर हत्या

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के मेहरा बुजुर्ग गांव में नाली में पानी छोडने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी

Update: 2020-04-18 11:21 GMT

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के मेहरा बुजुर्ग गांव में नाली में पानी छोडने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल फूलमती दौहरे निवासी मेहरा बुजुर्ग घर के पास बनी नाली में पानी डालने के लिए गई थी, तभी परिवार के मोहन दौहरे और रवि दौहरे आ गए और नाली में पानी डालने पर फूलमती को गालियां देने लगे। पत्नी से विवाद होता देखकर नादरी दौहरे (50) बीच-बचाव के लिए आया। लेकिन पिता-पुत्र नादरी से उलझ गए और उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मोहन दौहरे और रवि दौहरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी पिता-पुत्र घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
 


Full View


 

Tags:    

Similar News