इमरान ताहिर ने विश्व कप के बाद वनडे से लेंगे ​​​​​​​ संन्यास 

क्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने  कहा कि वह मई-जून में इंग्लैंड में होने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे;

Update: 2019-03-05 15:30 GMT

जोहानसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने  कहा कि वह मई-जून में इंग्लैंड में होने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि ताहिर वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 क्रिकेट विश्व कप तक ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

ताहिर ने कहा, “मैं हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहता हूं। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है कि मैं इस महान टीम के लिए खेल रहा हूं। मैंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को जानकारी दे दी है कि मैं विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं इसलिए मेरा अनुबंध तब तक के लिए है।”

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा, “इसके बाद सीएसए मुझे दुनिया भर में अलग-अलग लीग में खेलने की अनुमति दे दी है और मैं चाहता हूं कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलता रहूं। मुझे लगता है कि मेरे अंदर ट्वंटी-20 में एक भूमिका निभाने की काबिलियत है। यह मौका देने के लिए मैं सीएसए का शुक्रगुजार हूं।”

 

Tags:    

Similar News