इमरान खान से भारत पाक संबंध में सुधार की आशा
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील शास्त्री ने आज कहा कि पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान के बनने की संभावना के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधारों को लेकर ‘आशा की किरण’ दिखती है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 00:54 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील शास्त्री ने आज कहा कि पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान के बनने की संभावना के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधारों को लेकर ‘आशा की किरण’ दिखती है।
श्री शास्त्री ने बताया “ मुझे श्री खान के कारण आपसी संबंधों को लेकर आशा की किरण दिखती है। भारत हमेशा आपसी संबंध में सुधार के लिए प्रयासरत रहा है लेकिन पाकिस्तान उदासीन रहा है । अन्य मामले पाकिस्तान के अंदरुनी हैं । श्री खान अगर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह चीजों को हल कर सकते हैं । ”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने का प्रयास किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित भी किया था।