जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम में हुआ सुधार, ठंड़ का कहर है जारी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार 4 दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब मौसम में सुधार हुआ है;

Update: 2021-01-07 11:54 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगातार 4 दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब मौसम में सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 7 दिनों के लिए शुष्क मौसम का पूवार्नुमान लगाया है। घाटी में सड़क संपर्क, पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए गुरुवार को भी अधिकारी जुटे रहे। वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहा। वहीं श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 दिन बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8, पहलगाम में माइनस 2.5 और गुलमर्ग में माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.0, कारगिल में माइनस 12.6 और द्रास में माइनस 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.5, कटरा में 8.0, बटोटे में माइनस 3.8, बेनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में 1.6 दर्ज किया गया।

40 दिनों की भीषण ठंड का समय 'चिल्लई कलां' 31 जनवरी को खत्म होगा।

वहीं स्थानीय परंपरा के अनुसार जम्मू संभाग में हर साल 13 जनवरी को मनाए जाने वाले 'लोहड़ी' त्यौहार पर भीषण ठंड का समय खत्म हो जाता है।

Tags:    

Similar News